एमपी पुलिस भर्ती 2020 | MP Police Recruitment - WEBFAST

 4000 कॉन्स्टेबल  भर्ती के लिए करें आवेदन | MP Police Bharti

ऐसे युवा वर्ग जो पुलिस की नौकरी करके अपना गौरव बढ़ाना चाहते हैं उनके लिए मध्य प्रदेश पुलिस में नौकरी की संभावना नजर आ रही है। इसके लिए मध्य प्रदेश पुलिस ( MP POLICE) ने 4000 कॉन्स्टेबल की वैकेंसी (4000 Constable Vacancy) के लिए नोटिस जारी किया है इसके माध्यम से अपने राज्य की सेवा की जा सकती है। इसके लिए online registration की प्रोसेस 24 दिसंबर 2020 से 7 जनवरी 2021 तक हो सकेगी।

जो भी आवेदन इस नौकरी से संबंधित आवश्यक जानकारी योग्यता, प्रक्रिया, आयु, वेतनमान ,विभिन्न पदों की जानकारी जानना चाहते हैं वे  हमारा पूरा आर्टिकल पढ़ें इससे निश्चित रूप से ही आपको सहायता प्राप्त होगी।

पदों का नाम.( Post).       कुल  रिक्तियां

1) कॉन्स्टेबल (GD)      --     3862

2). कॉन्स्टेबल (Radio) --    138


Important Age Limit:

कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के लिए आयु 21 से 33 वर्ष तथा अन्य वर्ग के लिए 18 से 38 वर्ष होना अनिवार्य है।

SALARY:

इस पद के लिए वेतनमान 28700 से ₹91300 निर्धारित किया गया है।

QUALIFICATIONS:

इन पदों के लिए उचित योग्यता निर्धारित की गई है जिसके लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा पास की गई हो।

SELECTION PROCEDURE:

कांस्टेबल वैकेंसी आने के बाद इच्छुक आवेदक चयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी ले सकते हैं जिसमें तीन प्रकार के टेस्ट लिए जाएंगे

1). WRITTEN EXAM

2). BODY MEASUREMENT

3). PHYSICAL TEST

FEE STRUCTURE:

इन वैकेंसी के लिए अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग फीस रखी गई है| आप अपने कैटेगरी के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।

1).General / OBC  वर्ग के लिए उम्मीदवारों के लिए रुपए 300 फीस।


2).SC/ ST वर्ग के लिए कोई शुल्क नहीं है।


3). महिला उम्मीदवार / PWD/ पूर्व सैनिकों के लिए विशेष छूट के अंतर्गत कोई शुल्क नहीं देना होगा।


 इन पदों के लिए आवेदन डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके Online mode के माध्यम से किया जा सकता है।

How to Apply for Posts?

जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे online mode  से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए Www. mppolice.gov.in या ped. mp.gov.in link के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। जैसे ही लिंग खुलती है आपको सही जानकारी बिना गलती के डालनी होगी। जब आप फॉर्म फिल कर लेंगे तब एक बार जरूर जांच कर लें जिससे गलती की संभावना कम से कम हो।

IMPORTANT DATES:

1). MP police constable  संपूर्ण विज्ञापन 25 नवंबर 2020 से उपलब्ध होंगे।

2). MP Police online registration के लिए प्रारंभिक तारीख 24 दिसंबर 2020 है।

3). ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन  करने की अंतिम तिथि 7 जनवरी 2021 है।

4). MP police constable परीक्षा की तारीख 6 मार्च 2021 होगी।

5). MP police constable का एडमिट कार्ड फरवरी 2021 में उपलब्ध होंगे।

IMPORTANT DOCUMENTS:

1).  Aadhar card

2).  10th class marksheet

3).  12th Class marksheet

4).   Passport photo 

5).   Email Id 

Time for exams:

मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल ( MP police constable) की परीक्षा 6 मार्च 2021 को होनी है ऐसे में आवेदकों के पास काफी समय है जब वे परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं। यह अच्छा मौका है। उम्मीद है प्रदेश के युवा इस बारे में जरूर गंभीरता से सोच विचार करेंगे। इस परीक्षा में शारीरिक और मानसिक क्षमता का होना जरूरी है। इस समय में आप अपनी क्षमताओं को भी ज्यादा विकसित कर सकते हैं और भविष्य में अपने जीवन को संवार सकते हैं।

हमारी ओर से सभी आवेदकों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। उम्मीद करते हैं इस समय का उपयोग आप परीक्षा की तैयारी में करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

Basic Mantra to Pass UPSC Exam | UPSC परीक्षा पास करने के मूल मंत्र

AIIMS Bhubaneswar VACANCY प्रोफेसर पद के लिए आवेदन 2020